About Us

 About Us

क्रिकेट के चाहने वाले हनुमानगढ़ शहर के कुछ युवाओं ने पेशेवर जिंदगी से इतर खेल में भागीदारी के लिए 2018 में भटनेर किंग्स क्लब की स्थापना की। इसका उद्देश्य यह था कि क्रिकेट से दूर हो चुके क्लब के सदस्य जिनमे पत्रकार, व्यापारी,शिक्षक,अधिवक्ता जैसे पेशे से जुड़े नागरिक दोबारा क्रिकेट का आनंद उठा सके। इसके लिए हर सप्ताह रविवार का दिन तय कर, नियमित रूप से खेलना शुरू किया।


इसके चलते बड़ी संख्या में युवा इस क्लब से जुड़े और इस एकजुट टीम की सकारात्मक ऊर्जा को सामाजिक कार्यों में लगाने के लिए ,क्लब ने विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी निभानी शुरू की।


इसके तहत क्लब द्वारा 2019 में कोरोना काल में पीपीई किट वितरण, राशन वितरण, मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि देना, कोरनटाइन लोगों को भोजन वितरण, मास्क वितरण, ऑक्सीजन गैस वितरण इत्यादि काम किए।


इसी कड़ी में क्लब ने सामाजिक सरोकारों के तहत गरीब कन्याओ का विवाह, दिव्यांग जनों की सहायता, वृद्ध आश्रम में रह रहे असहाय वृद्ध जनों की सहायता, असहाय गौ माता की सहायता, रक्तदान शिविर, ब्लड शुगर जांच शिविर , गरीब बच्चियों की शिक्षा के लिए उनके खाते में राशि जमा करवाने जैसे अनेकों काम समय समय पर किए है।


इन सभी सामाजिक कार्यों के साथ-साथ क्लब ने अपनी खेल गतिविधियों को लगातार जारी रखा है, क्रिकेट के चार टूर्नामेंट भटनेर प्रीमियर लीग के नाम से क्लब करवा चुका है।


कुछ लोगों के द्वारा शुरू किया गया यह क्लब आज सैकड़ो लोगों के साथ वटवृक्ष के रूप में विशाल आकार ले चुका है, 

क्लब में युवाओं के जुड़ने का सिलसिला लगातार बढ़ता देख इसकी एक युवा इकाई भटनेर किंग्स क्लब यूथ विंग के नाम से अलग भी बनाई गई है।


यह क्लब हमारा परिवार है, और हमें इस पर गर्व है।

Popular posts from this blog

Privacy Policy